September 21, 2024

राष्ट्रीय पोषण मिशन का प्रशिक्षण सम्पन

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार )-महिला एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर के तत्वाधान में आज तहसील सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत संवद्धित शिक्षण दृष्टिकोट(आर्इ.एल.ए) की खण्ड स्तरीय खण्ड संसाधन समूह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के तीनो विकास खण्डों के संसाधन समूह के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे। राज्य संसाधन समूह के सदस्य एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद विष्ट द्वारा जिला संसाधन समूहो के सदस्यों के सहयोग से आर्इ.एल.ए के तीनों म्यडयूलों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि इस मिशन के अन्तर्गत तीन मुख्य काम है जिसमें जनान्दोलन, आर्इ.एल.ए व सी.बी.र्इ है जिसमें आर्इ.एल.ए के अन्तर्गत 24 म्यडयूल है। जिसका प्रशिक्षण आगामी दिनों मे क्रमबद्ध रूप से किया जायेगा। इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय पोषण मिशन के उद्देश्यों पर चर्चा की गयी। राष्ट्रीय पोषण मिशन का मुख्य उद्देश्य कुपोषण की वर्तमान दर 38.5 प्रतिशत को क्रमबद्ध रूप से अगले 06 सालों मे कम कर 25 प्रतिशत तक लाना है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पोषण मिशन में किशोरी बालिकाओं, गर्भवती, धात्री माताओं तथा बच्चे के प्रथम 1000 दिनों की अवधि पर विशेष बल देते हुए उक्त अविधि में स्वास्थ रक्षा तथा कुपोषण को दूर करने पर विशेष बल देना है। इस मिशन के अन्तर्गत व्यक्तियों तथा समुदाय तक सूचना पहुचाने, समुदाय को जागरूक करने एवं व्यवहारगत परिवर्तन की क्रमबद्ध रूपरेखा आर्इ.एल.ए के माध्यम से प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी कपकोट डॉ0बी.एस.रावत, ऊमा रावत, दीपा धपोला, नीलम सौन आदि उपस्थित थें।