March 15, 2025

मूल निवास-भू कानून समन्यव समिति की ग्राम जन जागृति यात्रा शुरू  


श्रीनगर गढ़वाल ।  मूल निवास-भू कानून समन्वय समिति की ग्राम जन जागृति यात्रा कोटी गांव से शुरू हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने मूल निवास 1950 व भू कानून को प्रदेश में लागू किये जाने की मांग को लेकर हुंकार भरी। समिति के गढ़वाल संयोजक अरुण नेगी ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच मूल निवास 1950 एवं मजबूत भू-कानून के मुद्दे की जानकारी देना है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नेगी ने कहा कि पूरा पहाड़ पलायन के कारण खाली हो गया है। बावजूद इसके उत्तराखंड में लगातार जनसंख्या बढ़ती जा रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि उत्तराखंड में कोई भी शरण लेकर स्थाई निवासी बन जा रहा है, जिससे सबसे बड़ा नुकसान यहां के मूल निवासियों का हो रहा है। मूल निवासियों के हिस्से की नौकरियां तमाम संसाधन पर बाहर से आए हुए लोगों की पकड़ मजबूत होती जा रही है। कहा कि अगर सरकार जल्द मूल निवास 1950 एवं मजबूत भूमि कानून लागू नहीं करती तो समिति प्रदेश में आंदोलन को राज्य आंदोलन के तर्ज पर आर-पार की लड़ाई के लिए लड़ेगी।