February 19, 2025

अर्शदीप सिंह के पास है इतिहास रचने का मौका, 1 विकेट लेते ही पाकिस्तानी गेंदबाज को छोड़ देंगे पीछे


नईदिल्ली । इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के 5वें मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका है. अर्शदीप टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास शतक लगाने वाले हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि अर्शदीप के उस खास रिकॉर्ड के बारे में, जिसे वह इस मैच में तोड़ सकते हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अब तक 63 टी20 मैचों में 8.29 की इकोनॉमी रेट से 99 विकेट हास?िल झटके हैं. ऐसे में अर्शदीप 1 विकेट लेते ही टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे. इसी के साथ अर्शदीप सिंह मेन्स टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
रिकॉर्ड्स की बात करें, तो पाकिस्तान के हारिस राउफ के नाम फिलहाल 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह रिकॉर्ड दर्ज है. मगर, यदि राजकोट में अर्शदीप 1 विकेट ले लेते हैं, तो वह सिर्फ 64 मैचों में ही अपने 100 टी20 विकेट पूरे कर लेंगे.
अर्शदीप सिंह एक क्वालिटी तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं. इस तेज गेंदबाज ने नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए हैं और डेथ ओवर्स में भी लगातार किफायती साबित हुए हैं. अर्शदीप का हाई-आर्म एक्शन और गेंद को बाउंस कराने की क्षमता उन्हें एक बेहतरीन पैकेज बनाती है. इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज में भी अर्शदीप का शानदार फॉर्म जारी है. जहां, वह 4 मैचों में 3 मैचों में 23 के औसत से 4 विकेट ले चुके हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में मेजबान टीम ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी, जबकि इंग्लिश टीम लास्ट मैच जीतकर आत्मविश्वास के साथ सीरीज खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.