खुले में शौच करने पर टोका तो घोंप दिया चाकू

हल्द्वानी । हल्द्वानी के राजपुरा इलाके में खुले में एक युवक को शौच करने पर मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने टोका तो तैश में आकर युवक ने उसके पेट और पीठ में चाकू घोंप दिया। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। राजपुरा वार्ड-1 निवासी शालू देवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति विजय कुमार दो दिन पहले रात में अपने मित्र के साथ मोहल्ले में ही ठेले पर अंडा खा रहे थे। आरोप है कि तभी वहां एक मयंक नाम का युवक पहुंचा और ठेले के सामने खुले में शौच करने लगा। इस पर वहां से गुजर रही महिला ने मयंक को टोका, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। विजय ने युवक को खुले में लघुशंका नहीं करने को कहा तो वह तैश में आ गया और दौड़कर विजय के पास पहुंचा। आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और लगातार दो वार उनकी पीठ और पेट पर कर दिए। इससे विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बेस के बाद निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि जान से मारने के प्रयास के आरोप में मयंक नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।