April 1, 2025

बैजनाथ पुलिस ने लापता युवती को बिजनौर से किया बरामद

बागेश्वर गरुड । वादी ग्राम सिरकोट थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ में सूचना दी गई की उनकी पुत्री उम्र 21 वर्ष दिनांक 17/03/2025 से घर में बिना बताये कहीं चली गयी है तथा काफी खोज-बीन करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पूर्व में निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में गठित ऑपरेशन स्माइल टीम व थाना पुलिस को सक्रिय करते हुए युवती की तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। श्री प्रताप सिंह नगरकोटी थानाध्यक्ष बैजनाथ के नेतृत्व में थाना पुलिस व स्माइल टीम द्वारा लापता युवती के परिजनों से प्राप्त विवरण के अनुसार सभी सम्भावित स्थानों में उसकी तलाश शुरू की गई तो उक्त युवती अपने मित्र गौरव मेहरा के साथ विवाह करने हेतु बिजनौर चले गयी थी जिसे सकुशल तलाश किया गया एवं स्माइल टीम द्वारा उक्त युवती एवं परिजनों की काउंसलिंग की गई एवं उसके बालिक होने के कारण दोनों के परिजनों की सहमति से युवती को गौरव मेहरा जिसके साथ वह विवाह करना चाह रही है के सुपुर्द किया गया।