March 31, 2025

यूकेडी नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध


देहरादून ।   यकेडी नेताओं की गिरफ्तारी पर उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार पर झूठे मुकदमें दर्ज करने का आरोप लगाया है। कहा कि उत्तराखंड में लोकतंत्र हत्या की जा रही है। यदि उनके नेताओं पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए जाते हैं तो यूकेडी लोकतांत्रित तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होगी। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय उपाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि पुलिस ने यूकेडी के मीडिया प्रभारी आशुतोष नेगी और केंद्रीय युवा अध्यक्ष आशीष नेगी पर झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। झूठे मुकदमें दर्ज करना लोकतंत्र की हत्या है। सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है, यूकेडी इसका विरोध करती है। उन्होंने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भी सवाल उठाए। कहा कि टोल प्लाजा गलत स्थान पर बनाया गया है, जिस कारण यहां हादसे हो रहे हैं। उन्होंने टोल प्लाजा को हटाने की मांग की है। इस मौके पर टीकम सिंह राठौर, अतुल जैन, मनाक्षी आदि मौजूद रहे।