April 4, 2025

अगस्त्यमुनि में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया विरोध


रुद्रप्रयाग ।   अगस्त्यमुनि में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम का अब स्थानीय लोगों द्वारा पुरजोर विरोध किया जाने लगा है। इसी को लेकर पंचकोटी गांवों के लोगों ने अगस्त्यमुनि खेल मैदान में बैठक कर 17 करोड़ की लागत से बनने वाले इस निर्माण को अन्यत्र ले जाने की मांग की है। जबकि खेल प्रेमी व खिलाड़ियों ने विकास कार्यों के विरोध को निराशाजनक बताया है। महर्षि अगस्त्य पंचकोटी संघर्ष समिति के बैनर तले बीते कुछ दिनों से स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण को लेकर विरोध किया जा रहा है। बुधवार को विरोध में खेल मैदान अगस्त्यमुनि में एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए विश्व मंगलम यज्ञ समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने कहा कि यह मैदान मुनि महाराज का है, जिस पर सरकार ने कब्जा कर लिया है। अब इस पर 17 करोड़ की लागत से स्टेडियम बन रहा है। शेखर नौटियाल ने कहा कि ये अगस्त्य ऋषि की भूमि पर सरकार द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को शीघ्र बन्द करना चाहिए। ऐसा न होने पर जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। संचालन करते हुए राजेश बेंजवाल ने कहा कि यह स्टेडियम जन भावनाओं के विपरीत है। कहा कि यह एंटी स्पोर्ट्स स्टेडियम बन रहा है इसका खेल से इसका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को दिए ज्ञापन के बाद इस निर्माण को रुकवाने के लिए के लिए उनका आभार जताया। वहीं खेल प्रेमी और खिलाड़ियों ने विरोध को निराशाजनक कदम बताया है। कहा कि रुद्रप्रयाग की खेल प्रतिभागियों को इस मैदान में तैयारी कर देख और दुनिया में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।