हरी झील में गर्मियों के दिनों से जमकर उमड़ रहे पर्यटक
नई टिहरी । मैदानी क्षेत्रों में गर्मी के बढ़ते प्रभाव का असर टिहरी झील में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के रूप में दिखने लगा है। लगातार पर्यटक टिहरी झील में आकर बोटिंग का आनंद ले रहे हैं। छुट्टियों सहित आम दिनों में पर्यटक टिहरी झील में पहुंचकर जमकर बोटिंग का आनंद ले रहे हैं। बोट कारोबारियों में इससे खासा उत्साह दिखा है। बीते दस दिनों के दौरान खासी छुट्टियों के चलते करीब अब तक पांच हजार से अधिक पर्यटकों ने टिहरी बांध की झील में बोटिंग और जलक्रीड़ा का लुत्फ उठाया है। टिहरी बांध की झील एडवेंचर टूरिज्म का बड़ा हब बन रही है। बीते एक दशक में टिहरी झील साहसिक खेलों और बोटिंग के लिए नया डेस्टिनेशन बनी है। गर्मी की दस्तक शुरू होते ही पर्यटक भी अब हिल स्टेशन का रुख करने लगे हैं। मार्च से जून तक टिहरी झील में बोटिंग गतिविधियां पीक पर होती है। मई और जून में स्कूलों की छुट्टियां पड़ने के बाद लोग अपने बच्चों को हिल स्टेशनों पर घूमने के लिए लाते हैं।
