December 5, 2025

राइंका पतलोट का परीक्षाफल 100 फीसदी रहा


नैनीताल ।  पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पतलोट का इंटर और हाईस्कूल का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। इंटर में संदीप परगांई ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। हिमांशु गोस्वामी ने 92.8फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। गिरीश चंद्र परगाई ने 82फीसदी, ललित मोहन भट्ट ने 81.3फीसदी और चेतना रुवाली ने 81.4फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इंटरमीडिएट में 27 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी पाई है। प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने कहा कि यह शिक्षक-शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत और स्वच्छ वातावरण का परिणाम है। अभिभावक संघ की अध्यक्ष मीना भट्ट, एसएमसी अध्यक्ष सोबन सिंह ने खुशी जाहिर की। खंड शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।