नुक्कड़ नाटकों के जरिए किया जा रहा सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
देहरादून ( आखरीआंख ) केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ एवं विकास कार्यों की जानकारी जनजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विकासरथ एलईडी वाहन प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुचेंगे तथा सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इस परिपेक्ष्य में जनपद देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा प्रचार विकासरथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिसके द्वारा गत दिवस देहरादून शहर के अलावा रायपुर व राजपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार -प्रसार किया गया। विकासरथ आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र में शासकीय योजनाओं का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस अनुठी पहल के तहत कल 12 फरवरी को प्रेमनगर, सहसपुर व सेलाकुई में, 13 फरवरी को बनियावाला, मेहूवाला में, 14 फरवरी को मोथोरोवाला, बंगाली कोठी व धर्मपुर में, 15 फरवरी को बालावाला, मोहकमपुर व नत्थनपुर में, 16 फरवरी को हरर्बटपुर, विकासनगर व डाकपत्थर में, 17 फरवरी को हरिपुर, कालसीगेट व कालसी बाजार में, 18 फरवरी को साहिया व चकराता में, 19 फरवरी को त्यूनी में, 20 फरवरी को क्वानू व कोटी में, 21 फरवरी को लखवाड़ व नागथात में , 22 फरवरी को धर्मावाला, सभावाला व नयागावं में, 23 फरवरी को डोईवाला, भानियावाला में, 24 फरवरी को थानों, भोगपुर व रानीपोखरी में, 25 फरवरी को ऋषिकेश बाजार व त्रिवेणीघाट, 26 फरवरी को आईडीपीएल, श्यामपुर में, 27 फरवरी को छिद्दरवाला, नेपाली फार्म में 28 फरवरी को रायवाला व मोतीचूर में विकासरथ ध्एलईडी वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी। बताया गया कि एक माह में लगभग 250 स्थानों पर जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक किया जायेगा। प्रचार वाहन के माध्यम से अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के 23 लाख परिवारों को 5 लाख रू0 तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। सौभाग्य योजना से प्रदेश के हर घर तक बिजली, होमस्टे योजना से युवावर्ग को अपने ही क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। राज्य समेकित सहकारी विकास योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रान्तिकारी कदम आयेगे। इससे जहां हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा वही लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे।