दो महिलाओं को निवाला बनाने के बाद वन विभाग ने महिलाओं को बांटे रिफलेक्टेड जैकेट
रुद्रप्रयाग । जखोली के गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं को वन विभाग ने रिफलेक्टेड जैकेट दिए हैं ताकि सामने चमकीली चीज देख कर गुलदार हमला करने से पीछे हट जाए। अभी वन विभाग ने 15 जैकेट वितरित किए हैं किंतु 100 जैकेट की डिमांड भेजी है। बीते दिनों जखोली के डांडा और मखेत में दो महिलाओं को निवाला बनाने के बाद महिलाएं घरों से बाहर जाने में डर रही हैं। हालांकि वन विभाग की टीम भी क्षेत्र में गश्त कर रही है किंतु बार-बार दिख रही गुलदार की चहलकमी से अनेक जगहों पर डर का माहौल बना है। वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी दिवाकर पंत ने बताया कि ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। एक ओर मयाली के साथ ही डांडा और मखेत के साथ ही कई अन्य इलाकों में एनाउंसमेंट कर लोगों को अकेले में न जाने को कहा जा रहा है वहीं अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से विशेषरूप से सांय को अकेले में गौशाला न जाने का भी अनुरोध किया जा रहा है। झुंड में रहने और शोर-शराबा के साथ ही मिलकर लोगों को घरों से बाहर निकलने का आह्वान किया है। विभाग ने ऐतिहात के तौर पर 15 महिलाओं को रिफलेक्टेड जैकेट वितरित किए हैं ताकि सामने चमकती चीज को देखकर गुलदार हमला करने से पीछे हट सके। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा गुलदार की सक्रियता पर लगातार नजर रखी जा रही है।
