July 14, 2025

प्रधानाचार्य की विभागीय सीधी भर्ती जल्द कराए सरकार: शिक्षक


देहरादून ।  प्रधानाचार्य की विभागीय सीधी भर्ती का समर्थन करने पर पूर्व मंडलीय उपाध्यक्ष बृजेश पंवार के संगठन से निलंबन से राजकीय शिक्षक संघ में उबाल आ गया। भर्ती समर्थक शिक्षकों ने सात दिन के भीतर निलंबन वापसी न होने पर संघ के खिलाफ कड़ा फैसला लेने की चेतावनी दी है। गुरूवार को भर्ती समर्थक शिक्षकों की आपात ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय किया गया। मालूम हो कि 14 जून को शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने पंवार पर संगठन विरोधी गतिविधियों और प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए संगठन की प्राथमिक सदस्यता दो साल के लिए निलंबित किया है। ऑनलाइन बैठक के बाद भर्ती समर्थक डॉ. कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बैठक में करीब 100 शिक्षकों ने भाग लिया। सभी ने सर्वसम्मति से संघ अध्यक्ष और महामंत्री की कार्रवाई का विरेाध किया। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले के बाद बीते साल लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें तीन हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। संघ ने छह महीने बाद जाकर विरोध किया और सरकार ने बाद में इस भर्ती को स्थगित कर दिया। वर्तमान में प्रधानाचार्य के करीब 1400 पदों में 90 प्रतिशत पद रिक्त हैं। इससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। संगठन के लिए छात्रहित सर्वोपरि होना चाहिए लेकिन संगठन इस भूमिका में खरा नहीं उतर रहा। मिश्रा ने कहा कि बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जो लोग विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया को विभिन्न तरीके से बाधिरत कर रहे हैं, वहीं संगठन में निर्णायक भूमिका में हैं। वे खुद नहीं चाहते कि पदोन्नतियां हों। यदि पंवार का निलंबन वापस न हुआ तो भर्ती समर्थक शिक्षक अपना नया मंच बनाने पर भी विचार करने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र हित में सरकार को जल्द से जल्द प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए। और, हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक मामले में यही फार्मूला लागू होना चाहिए। बैठक में हर्षमणि चमोली, दीपक गौड़,अनिल राणा,अमित काला, शांति प्रसाद रतूड़ी, विनय शाह, गोविंद सिंह नेगी ने विचार रखे। कल भी शिक्षकों की ऑनलाइन बैठक होगी। जल्द ही दून में भर्ती समर्थकों की खुली बैठक का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में कैलाश चंद्र, शिखा पुंडीर, दीपक गौड़, राजेश रमोला, बच्चन जितेला, आशीष रमोला, धीरेंद्र सिंह भंडारी, जवाहर सिंह नेगी , गंभीर शाह, हरेंद्र सिंह रावत जसपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह नेगी , विनीता बहुगुणा, मोनिका गौड़, अमिता सिंह, दिनेश कुमार सैनी, जयेंद्र सिंह, हर्षमणी रतूड़ी, प्रीतम सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, गोपाल प्रसाद, शिव प्रसाद, लक्षमण सिंह, अरविंद नेगी, अरविंद चौहान आदि शामिल रहे।