पौड़ी की सीटों के आरक्षण में हुए बदलाव पर उठाए सवाल
पौड़ी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की अंतिम सूची में जिले के पंद्रह ब्लॉकों में से 6 ब्लॉक प्रमुखों की सीटों और जिला पंचायत की 38 में 14 सीटों के आरक्षण में फेरबदल किए जाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सवाल खड़े किए है। पौड़ी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीटों के आरक्षण में हुए बदलाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि पौड़ी जिले में आरक्षण सूची में बदलाव कर घोर अनियमितताएं की गई है। कहा कि राजनैतिक दबाव के चलते पौड़ी जिले में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व ब्लॉक प्रमुख की सीटों पर 50 फीसदी स्थानों पर आरक्षण में बदलाव किया गया। आरोप लगाया कि पौड़ी जिले में राजनैतिक दबाव के चलते सीटों के आरक्षण पर बड़ा फेरबदल किया है। कहा कि आरक्षण में हुए बदलाव को लेकर पौड़ी के जिलाधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश भी की गई लेकिन उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया। कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में डीएम से मुलाकात कर इस संबंध में वार्ता करेंगे।
