जवाड़ी-कोटली-बांसी मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र किया जाए
रुद्रप्रयाग । भरदार क्षेत्र में निर्माणाधीन जवाड़ी-कोटली-बांसी मोटरमार्ग का निर्माण पूर्ण न होने क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। मोटरमार्ग के अभाव में कोटली व बांसी के ग्रामीणों को 5 से 10 किमी तक पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। पूर्व में कई बार ग्रामीण धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं किंतु अभी तक शासन-प्रशासन एवं विभागीय स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। सामाजिक कार्यकर्ता सूरत सिंह बिष्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में कहा कि जवाडी-कोटली-बांसी मोटरमार्ग को लेकर ग्रामीण पिछले 20 वर्षो से मांग करते आ रहे है। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने वर्ष 2008 में उक्त मोटरमार्ग की घोषणा की थी। जिसके बाद वर्ष 2016 में वन विभाग की स्वीकृति मिली थी। उक्त मोटरमार्ग का निर्माण कार्य पिछले 7 वर्षों से कछुआ गति से चल रहा है। मोटरमार्ग का निर्माण कार्य पूरा न होने से कोटली व बांसी की जनता यातायात सुविधा से वंचित है। कहा कि मोटरमार्ग के अभाव में ग्रामीणों को पांच से 10 किमी पैदल चलकर अपना रोजमर्रा का सामान ढोना पड़ रहा है। बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को सड़क तक लाने में खासी दिक्कतें आती है। इसके अलावा स्कूली बच्चों को हाईस्कूल एवं इंटर की पढाई के लिए रुद्रप्रयाग आना पड़ता है। सड़क न होने से गांव से लगातार लोगों का पलायन जारी है। अवशेष मोटरमार्ग का पूरा करने के लिए पूर्व में लोनिवि कार्यालय में धरना प्रर्दशन भी किया गया था, लेकिन आश्वासन के सिवाय अभी तक कुछ नहीं मिल सका है। कहा कि पूर्व में लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज, विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ ही विभागीय उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। कहा कि यदि शीघ्र मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है, तो क्षेत्रीय जनता को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।
