December 23, 2024

14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी का घेराव करेगी कांग्रेस

बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिला कांग्रेस कमेटी ने 14 फरवरी को रुद्रपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव करने का निर्णय लिया है। जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां कूच करेंगे। बैठक में कांग्रेसियों ने भाजपा पर तमाम आरोप भी लगाए। पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा। निर्णय लिया कि 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी रुद्रपुर आ रहे हैं, उनका घेराव किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार एवं उप्र. के सहारनपुर में जहरीली शराब से हुए नरसंहार में केंद्र और राजय की सरकारों की संवेदनहीनता सामने आई है। 2017 के विधासभा चुनाव में राज्य के किसानों की गई कर्ज माफी का झूठा वायदा और गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान भी नहीं हो सका है। राफेल लड़ाकू विमान खरीद में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार समाने आया है। भाजपा सरकार बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री का विरोध और घेराव करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण, बालकृष्ण, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, गोपा धपोला, दर्शन कठायत, दीप कांडपाल, गोविद ऐठानी, लक्ष्मण आर्य, कुंदन गिरी, विनोद पाठक, योगेश असवाल, गीता रावल, किशन कठायत, ललित बिष्ट, मेहश पंत, गोकुल परिहार, देवेंद्र परिहार, गोविद कठायत, रंजीत डसीला, सज्जन लाल टम्टा, राजेंद्र परिहार, रमेश पांडे, बहादुर बिष्ट, रंजीत दास, भगत रावल आदि मौजूद थे।