बागेश्वर में वन दरोगा तीन दिन से लापता, गुमशुदगी दर्ज

बागेश्वर । वन विभाग में तैनात वन दरोगा तीन दिन पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। वन विभाग की टीम भी लगातार उन्हें खोजने में जुटी हुई है। परिहजनों ने काफी खोजबीन के बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर दी है। प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में नियुक्त वन दरोगा 55 वर्षीय कैलाश चंद्र पांडे तीन जुलाई की सुबह आठ बजे से परिवार के संपर्क में नहीं हैं। उनकी स्कूटी पगना के सप्तेश्वर के पास मिली है। तब से परिजन चिंतिन हैं। वन विभाग, पुलिस तथा स्वजन आदि लगातार खोजबीन कर रहे हैं। वन दरोगा के पुत्र रुद्रा पांडे ने पुलिस से पिता को खोजने की मांग की है।