July 14, 2025

चमोली के अतिथि शिक्षकों ने किया निर्वाचन ड्यूटी का बहिष्कार


चमोली । चमोली जिले के नौ ब्लॉक में तैनात अतिथि शिक्षकों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचन ड्यूटी का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। शिक्षक शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान वेतन न मिलने से नाराज हैं। उनका कहना है कि बीते वर्षों तक उन्हें अवकाश के दौरान वेतन दिया जाता था, लेकिन इस वर्ष से वेतन में कटौती कर दी गई है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलियाल ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को जनवरी में शीतकालीन और जून में ग्रीष्मकालीन अवकाश का वेतन नहीं दिया गया है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। प्रशासन की ओर से अतिथि शिक्षकों की निर्वाचन ड्यूटी भी लगाई जा रही है। जबकि सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों का न तो कोई बीमा सुनिश्चित किया गया है और न ही शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य के बारे में सोचा जा रहा है। कहा कि विगत चुनावों में भी यह देखने को मिला है कि कई अतिथि शिक्षक चुनाव ड्यूटी के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए थे, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं दी गई। संगठन ने इस संबंध में सीईओ और जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई कि अतिथि शिक्षकों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। साथ ही जब तक शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश का मानदेय आहरित नहीं किया जाता, तब तक अतिथि शिक्षक विद्यालय में अपने शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त गैर-शैक्षिणिक कार्य नहीं करेंगे।