December 23, 2024

गरुड़ व्यापार संघ ने फूंका आतंकवाद का पुतला

बागेश्वर गरुड़ ) आखरीआंख ) पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के विरोध में व्यापार संघ के नेतृत्व में पाकिस्तान व आतंकवाद का पूतला दहन किया गया। बाजार क्षेत्र में आक्रोश रैली निकालते हुए भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। राजस्व निरीक्षक चन्दन सिंह हरकोटिया के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिल आजाद, वरिष्ठ व्यापारी देवकीनन्दन जोशी, विद्या भारती के पूर्व प्रदेश निरीक्षक हरिदत्त जोशी, चन्द्र सिंह पाँगती, मोहन चन्द्र बृजवासी, कैलाश जोशी, त्रिलोक सिंह भाकुनी, केदारदत्त मिश्रा, कैलाश शास्त्री,कमलेश मेहता, डॉ जुनैद सिद्दकी, कैलाश खोलिया, दयाल गिरी गोस्वामी, संजय जोशी, खीम सिंह मेहरा, अभय नेगी, भोपाल सिंह डसीला,आनंद दुबे, केवलानंद जोशी, रमेश पांडेय, प्रकाश जोशी, समेत दर्जनों व्यापारी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।