अमेरिका वेनेजुएला पर कर सकता है हमला,जहाजी बेड़े तैनात
वॉशिंगटन डीसी । अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वेनेजुएला में मौजूद ड्रग्स ठिकानों और तस्करी के रास्तों पर हमला करने पर विचार कर रहे हैं। यह जानकारी अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन ने व्हाइट हाउस के तीन अधिकारियों के हवाले से दी है।
रिपोर्टों के मुताबिक, अमेरिका बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान की योजना बना रहा है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ट्रम्प ने हाल के दिनों में वेनेजुएला में संभावित ज़मीनी हमलों पर चर्चाएं तेज की हैं। रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने यूरोप में तैनात अमेरिकी नौसेना के उन्नत एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ‘जेराल्ड आर फोर्डÓ को कैरिबियाई क्षेत्र की ओर भेजने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ट्रम्प ने सीआईए को वेनेजुएला में गुप्त अभियान चलाने की अनुमति भी दी है।
ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका अभी भी वेनेजुएला के साथ कूटनीतिक बातचीत के विकल्प को खुला रखेगा, ताकि अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी को रोका जा सके। वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि उनके देश ने अमेरिकी खतरे से निपटने के लिए रूस से प्राप्त 5,000 इग्ला-एस मिसाइलें तैनात की हैं।
मादुरो के अनुसार, ये मिसाइलें देश की शांति और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए तैयार हैं और इन्हें हवाई क्षेत्र में कम दूरी के हमलों को रोकने के उद्देश्य से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह हथियार किसी भी बाहरी साम्राज्यवादी खतरे का जवाब देने में सक्षम हैं और वेनेजुएला की सेना मातृभूमि की एक-एक इंच जमीन की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस बीच, अमेरिकी सेना कैरिबियाई क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्रों में ड्रग्स तस्करी में शामिल जहाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में एक ड्रग तस्करी जहाज पर हमले में छह लोगों की मौत हुई, जबकि पिछले महीने से अब तक ऐसे अभियानों में 43 लोग मारे जा चुके हैं।
अमेरिका लंबे समय से राष्ट्रपति मादुरो की सरकार का विरोध करता रहा है। ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला के तट के पास नौसैनिक जहाजों की तैनाती की है, जिन्हें आधिकारिक रूप से ड्रग्स विरोधी अभियान बताया गया है।
