मारपीट में भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष समेत दो को जेल
हल्द्वानी । चालक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा है। एक आरोपी भारतीय बजरंग दल का जिलाध्यक्ष बताया जा रहा है। शनिवार को कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी पंकज धस्माना बसई रामनगर को मुखबिर की सूचना पर उसके रिश्तेदार के घर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया। वह भारतीय बजरंग दल का जिलाध्यक्ष है। उसके अलावा सागर उर्फ गौरव मनराल को छोई रामनगर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बताया कि अब तक छह आारोपियों को पुलिस जेल भेजने का काम कर चुकी है।
