उत्तराखंड में मानव की कीमत गुलदार से कम !!! पोखड़ा में गुलदार ने दिनदहाड़े महिला को बनाया निवाला
पौड़ी । गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज में दिनदहाड़े गुलदार ने एक 65 साल की महिला को मार डाला। हमले के बाद समूचे इलाके में गगुलदार की दहशत बनी हुई है। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है। पोखड़ा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख संजय गुसांई ने मौके से बताया कि गुरुवार की दोपहर को बगड़ीगाड़ निवासी 65 साल की रानी देवी खेतों में घास लेने गई थी। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर उसे मार डाला। दोपहर का खाना खाने के लिए घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने महिला की खोजबीन की तो उन्हें उनका क्षत-विक्ष्प्त शव मिला। दिनदहाड़े हुए इस घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है।
