December 5, 2025

गुलदार हमला : गडोली में एसडीओ और रेंजर का लोगों ने विरोध किया


पौड़ी ।  गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी में गुलदार द्वारा महिला पर हमला के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने तीसरे दिन सोमवार को भी गडोली के पास धरना देकर गुलदार को मारने व गुलदार को शेडयूल वन की श्रेणी से हटाने की मांग उठाई। धरनास्थल पर पहुंची एसडीओ व रेंजर को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने वन मंत्री के इस्तीफे की मांग भी उठाई। कहा कि जब तक गुलदार को मारने के आदेश जारी नहीं होते तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। समस्या का हल नहीं होने पर जल्द डीएम का भी घेराव किया जाएगा। सोमवार को गडोली में धरना देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ों में आए दिन गुलदार के हमलों के मामले सामने आ रहे है लेकिन वन मंत्री आज तक एक भी पीड़ित से मिलने नहीं पहुंचे। कहा कि डोभाल ढांढरी में गुलदार के हमले की घटना को तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक गुलदार को मारने के आदेश जारी नहीं हुए है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। इस दौरान मौके पर पहुंची एसडीओ लक्की शाह, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, रेंजर डीसी नौटियाल ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीण गुलदार को मारने की जिद में अड़े रहे। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द समस्याएं हल नहीं होने पर डीएम का घेराव किया जाएगा। एसडीओ लक्की शाह ने कहा कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। क्षेत्र में पिंजरे लगाने के साथ ही ट्रैप कैमरे लगाए गए है। प्रदर्शन करने वालों में विनोद दनोशी, गौरव चंदोला, तेजपाल रावत, रमेश रावत, दीपक रावत, मनमोहन आदि शामिल रहे।