December 23, 2024

‘कोसी पुनर्जन्म अभियान‘ को नेशनल वाटर अवार्ड के लिए चुना गया

अल्मोड़ा ( आखरीआंख  )  , जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल वाटर अवार्ड-2018 के लिये जनपद अल्मोड़ा के ‘‘कोसी पुर्नजनन अभियान‘‘ को प्रथम स्थान के लिये चुना गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक ‘‘कोसी पुर्नजनन अभियान‘‘ को नदियों के संरक्षण के लिए किये गये अभिनव प्रयास को प्रथम स्थान के लिये चुना गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नई दिल्ली में नेशनल वाटर अवार्ड- 2018 के पुरस्कार दिनांक 25 फरवरी, 2019 को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिये आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित एवं एनआरडीएमएस के निदेशक प्रो0 जे0एस0 रावत कार्यक्रम प्रतिभाग करने हेतु जायेंगे। गौरतलब है कि माह जुलाई 2018 कोसी पुर्नजनन अभियान के अन्तर्गत कोसी कैंचमेंट एरिया से जुडे स्थानो पर एक घण्टे  भीतर 1 लाख 67 हजार 755 पौधों का रोपण मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृृत्व में किया गया था। जिसे लिम्का बुक आॅफ रिर्कोड में भी दर्ज किया गया।