September 17, 2024

करीना कपूर खान बनीं ‘स्वस्थ इम्युनाइज्ड इंडिया’ कैम्पेन की एम्बेसेडर

देहरादून, ( आखरीआंख )  जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर खान को स्वस्थ इम्युनाइज्ड इंडिया कैम्पेन का एम्बेसेडर घोषित किया गया है। यह देशभर में चलने वाला वैक्सीनेशन और इम्युनाइजेशन कैम्पेन है। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नेटवर्क 18 के साथ मिलकर इस कैम्पेन को शुरू किया है जिसका लक्ष्य एक मजबूत नेटवर्क तैयार करना है जो कि बचपन में टीके लगवाने को लेकर जागरूकता फैला सके। इससे एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो पायेगा। इस कैम्पेन के बारे में अपनी बात रखते हुए, करीना  कपूर  खान ने कहा, ‘‘स्वस्थ इम्युनाइज्ड इंडिया टीकाकरण और बच्चों को स्वस्थ जीवन देने के महत्व को प्रचारित करने और परिवारों को उसके बारे में जानकारी की एक बेहतरीन पहल है।
एक मां होने के नाते यह पहल मेरे दिल के बेहद करीब है, मैं अपने बच्चे को खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिये टीकाकरण के महत्व को समझती हूं। अभाव और खर्च ना उठा पाने की वजह से हमारे देश में अभी भी बड़ी संख्या में नवजात बच्चों की मौतें देखी जाती हैं। अब समय आ गया है एकजुट होने और बदलाव लाने की जिम्मेदारी उठाने का। मैं आदर और नताशा पूनावाला के सीरम इंस्टीट्यूट और नेटवर्क 18 के इस सफर का हिस्सा् बनने के लिये बेहद उत्साहित हूं और साथ ही मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस कैम्पे न के माध्यम से हम हर पेरेंट को एक स्वस्थ  भारत बनाने को लेकर जागरूक और प्रेरित कर पायेंगे।’’ एक साल तक चलने वाले इस कैम्पेन में हम करीना को समाज के वंचित वर्ग को वैक्सीनेशन की आवश्यकता और महत्व की हिमायत करते हुए देखेंगे। वैक्सीनेशन जानलेवा बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। हाल के दिनों में भारत ने बचाव से सफलतापूर्वक पोलियो और स्मॉल पॉक्स का पूरी तरह से उन्मूलन कर दिया है। एक राष्ट्र के तौर पर अन्य् बीमारियों को लेकर भी ऐसा करना जरूरी है। हालांकि, अभी भी भारत में बच्चों की जानें जा रही हैं और भावी मांओं को खसरा, डिप्थेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिये टीके लगवाने होंगे। इसके साथ ही, बचाव वाली सोच के बावजूद भारत में सबसे ज्यादा संख्यो में बिना टीकाकरण (56 प्रतिशत) और अपूर्ण टीकाकरण वाले बच्चे (32 प्रतिशत ) हैं। इस कैम्पेन के बारे में अपनी बात रखते हुए, आदर पूनावाला, सीईओ, सीरम इंस्टीखट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा, ‘‘स्वस्थ इम्युनाइज्ड इंडिया भारत में पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। इस कैम्पेेन का मुख्य‘ मकसद अपने देश में वैक्सीनेशन और इम्युनाइजेशन को लेकर लगातार होने वाली गलतफहमी की समस्या को दूर करना है। इसके बाद, लोगों को नवजातों, बड़े बच्चों और भावी मांओं को आवश्यक वैक्सीेनेशन करवाने के लिये प्रेरित करना है। सशक्त  व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और उदार सोच के साथ एक पेरेंट होने के नाते करीना कपूर खान का सपोर्ट इस देश के छोटे-छोटे हिस्सों में पहुंचने में मदद करेगा। हमें उम्मीद है कि बदलाव की आवाज के रूप में, वह बड़ी संख्या में लोगों को इस बात के लिये प्रेरित करने में मदद कर सकती हैं कि नवजात बच्चों के विकास में वैक्सीेन कितना महत्वपूर्ण पहलू है।