January 29, 2026

कानून के दायरे में यातायात, सुरक्षा के घेरे में जनपद: बागेश्वर पुलिस का सख़्त अभियान, 28 वाहनों पर कार्रवाई


बागेश्वर। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा यातायात को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस पूरी तत्परता और अनुशासन के साथ कार्यरत है। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई निरंतर की जा रही है, ताकि सड़क पर अनुशासन और व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इसी क्रम में दिनांक 20 जनवरी 2026 को जनपद में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत यातायात नियमों एवं पुलिस आदेशों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की गहन जांच की गई। इस अभियान के दौरान कुल 28 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई। गंभीर प्रकृति के उल्लंघन पाए जाने पर एक वाहन को मौके पर ही सीज किया गया, जबकि तीन वाहनों के कोर्ट चालान किए गए, जिससे नियमों के पालन को लेकर पुलिस की सख़्ती स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक दृष्टिकोण से बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान भी लगातार संचालित किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके। जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को केवल पुलिस द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें तथा किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस कर्मी या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। बागेश्वर पुलिस का यह प्रयास जनसहयोग से ही पूर्णतः सफल हो सकता है, जिससे सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अनुशासित जनपद का निर्माण संभव है।