November 21, 2024

लापता विवाहिता नही मिलने पर ग्रामीणों का लोकसभा चुनाव वहिष्कार का एलान

थराली ( आखरीआंख )  मंगलवार को थराली ग्वालदम कर्णप्रयाग तिराहे पर चोंड़ा, किमनी काखडा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने देवसारी गांव से लापता विवाहिता पवित्रा देवी का अभी तक पता ना चलने पर प्रशासन व पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया और अनशन पर बैठे।

ग्रामीणों का कहना था कि 3 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस और प्रशासन पवित्रा देवी के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाया है। जिससे ग्रामीणों को संदेह है। कि पवित्रा देवी के साथ कोई अनहोनी घटना हो चुकी है।

उनका कहना था कि यदि 15 दिन के अंतर्गत पवित्रा देवी का पता नहीं किया गया ।तो वे जन आंदोलन को बाध्य होंगे ।और आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

चौड़ा गांव की पवित्रा देवी का विवाह देवाल के देवसारी गांव में 15 वर्ष पूर्व हुआ था ।5 दिसंबर 2018 को पवित्रा देवी अचानक घर से लापता हो गई। उसके बाद 7 दिसंबर को पवित्रा देवी के पति वीरेंद्र सिंह ने राजस्व पुलिस चौकी ग्वालदम में गुमशुदगी दर्ज की महिला केस होने के कारण राजस्व पुलिस द्वारा केस रेगुलर पुलिस को हस्तांतरण किया गया।

पवित्रा देवी के भाई पुष्कर सिंह का कहना है कि उनकी बहन के साथ उसके ससुराल वालों ने अनहोनी घटना को अंजाम दे दिया गया है। और वे गलत बयान दे रहे हैं।

पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं कर पाई है। जब कि उन्होंने कई बार पुलिस औऱ प्रशासन को लिखित पत्र भी दिया और एक बार वे तहसील प्रशासन में भी विरोध प्रदर्शन भी कर चुके है। लेकिन अभी तक उनकी बहिन के बारे में कुछ भी पता नही कर पाये है ।

उनका कहना है। कि पुलिस को पवित्रा देवी के पति और ससुराल पक्ष के लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ करनी चाहिए। जिससे इस केस का खुलासा हो सके और उनकी बहन को न्याय मिल सके पुष्कर सिंह और उसके समर्थन में आए सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन हाथ में हाथ धरे बैठी है ।और पवित्रा देवी का पता नहीं लगा पाई है ।यदि अति शीघ्र पवित्रा।देवी का पता नहीं लगा तो वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी

वहीं संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष ज़ख्मोला का कहना है कि वे सभी बिंदुओं पर गहरी जांच कर रहे हैं जल्दी ही वे किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।आंदोलन करने वालों में मुन्नी देवी, कल्पना देवी ,कृष्णा देवी, सीमा देवी, तारा देवी ,धनुली देवी, विनोद रावत, सुशील रावत, भगत सिंह ,महेश राम ,संजीव बुटोला ,मुन्ना जधारी आदि लोग मौजूद थे।