December 23, 2024

60 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ थाना  कपकोट  पुलिस द्वारा किये दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )    पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 9/03/2019 को अभियुक्त रमेश सिंह कोरंगा पुत्र श्री तारा  सिंह निवासी ग्राम-लीती थाना -कपकोट , जिला बागेश्वर व प्रवीण सिह पुत्र राम सिंह निवासी लीती थाना कपकोट बागेश्वर को कपकोट पुलिस टीम द्वारा 60 बोलत अग्रेजी शराब मय वाहन मैक्स .संख्या uk-02- TA 0295  के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना हाज़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 11/19 धारा 60 /72आबकारी अधिनियम बनाम रमेश सिंह +1 उपरोक्त पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उ0नि0 लोकेश रावत का0 ना0पु0  56 जितेन्द्र पाल रहे।