December 23, 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 को सफलतापूर्वक पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन में विभिन्न राजनैतिक दलो /प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार हेतु उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न प्रकार की सामाग्री/वस्तुओं का बजार मूल्य/दर निर्धारण के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ दर निर्धारण बैठक आहूत की गयी।
बैठक मे जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सुचारु रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न राजनैतिक दलो एवं प्रत्याशियो द्वारा किये जा रहे व्यय लेखा पर समुचित निगरानी हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन में प्रचार-प्रसार हेतु उपयोग में लायी जाने वाली विभिन्न प्रकार के समाग्री हेतु जनपद के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य समस्त श्रोतों का सर्वेक्षण कर निर्वाचन के दौरान प्रयोग मे लायी जाने वाली प्रचार सामाग्री/वस्तुओं का बाजार मूल्य/दर के अनुसार रेट का निर्धारण राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ विचार विमर्श, सहमति के पश्चात दर निर्धारित किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलो से कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में प्रचार-प्रसार हेतु उपयोग में लायी जाने वाले सामाग्री/वस्तुओ का जो रेट निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार व्यय का लेखा सम्बन्धित प्रत्याशी के खाते मे जोड़ा जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान निर्धारित की गयी सामाग्री के अतिरिक्त यदि अन्य कोर्इ वस्तु/सामाग्री प्रकाश में आती है तो नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय/वरिष्ठ कोषाधिकारी तद्समय बाजार सर्वेक्षण करा कर दर निर्धारित कराना सुनिश्चित करेगें तथा निर्धारित दरो के आधार पर प्रत्याशियों के व्यय लेखा में जोड़ा जायेगा।
बैठक में प्रतिनिधि भाजपा मदन राम आगरी, जिला अध्यक्ष बसपा किशन विश्वकर्मा, महामंत्री काग्रेस किशन सिंह, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरुड़ जयवर्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, मुख्य शिक्षाधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, समाज कल्याण अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी डी.सी.आर्या, एस.गस्याल, अधि0 अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थें।