चौखुटिया पुलिस ने गाॅजे की तस्करी में लिप्त तीन व्यक्तियो से दो लाख सात हजार रुपये का अवैध गाॅजा किया बरामद, वाहन सीज
‘अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आॅपरेशन नया सवेरा के अंतर्गत नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने* हेतु की जा रही कार्यवाही में आज दिनाॅक- 15.03.2019 को थानाध्यक्ष चौखुटिया रमेश सिंह बोहरा, उ0नि0 प्रदीप, का0 जीतेन्द्र सिंह, का0 श्याम सुन्दर, द्वारा अगनेरी मन्दिर से पहले झूलापुल के पास *स्विफ्ट कार संख्या- यूके-04-टीए-6973* को चैक किये जाने पर
यशपाल यादव पुत्र विजय पाल सिंह निवासी- ग्राम पण्डित पुर पोस्ट गोपीवाला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद,
राकेश पुत्र हरकेश* निवासी- मोहल्ला आर्य नगर, थाना काशीपुर उ0सिं0नगर , लेखराज पुत्र महावीर निवासी- कुदयोंवाला, कुन्डा उ0सि0नगर के कब्जे सें पाॅच कट्टों में कुल-46.086 कि0ग्रा0 अवैध गाॅजा (कीमत- दो लाख सात हजार रूपये) बरामद कर उक्त तीनों को गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में मु0अ0सं0- 07/19 धारा-20/22/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।