December 23, 2024

पैदल ट्रेक से भटके विदेशी नागरिक मिले सकुशल

रुद्रप्रयाग,  ( आखरीआंख )  देवरियाताल-चोपता पैदल ट्रेक पर फंसे दो फ्रांस के नागरिकों व एक पौड़ी के युवक को पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
पौड़ी का युवक अपने घर चला गया है, जबकि फ्रांस के नागरिकों ने वीजा की तिथि अभी बाकी होने पर घूमने की इच्छा जताई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को फ्रांस निवासी अलेक्जेंडर व क्लोई और उनके साथ गाइड पौड़ी निवासी शशांक पंवार देवरिया ताल-चोपता ट्रेक पर भटक गये थे। पुलिस प्रशासन की ओर से पर्यटकों तक पहुंचने के प्रयास किये गये, मगर ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण उनको पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार मौसम साफ होने के बाद पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम सभी को सुरक्षित स्थानों पर लाई।