गित्यार खोज में उभरते गायकों का निशुल्क ऑडिशन
चपावत ( आखरीआंख ) गित्यार खोज प्रतियोगिता की पहल पर उभरते गायकों का निशुल्क ऑडिशन लिया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध किया। नगर के बैडमिंटन हॉल में मुय आयोजक चांदनी इंटरप्राइजेज के संस्थापक जनार्दन उप्रेती और गायक प्रहलाद सिंह माहरा की देखरेख में आयोजित गायन ऑडिशन में पंजीकृत 20 गायक शामिल हुए। सोनिया आर्या ने घुघुती न बासा आमा की डाई मा गाकर सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया। गुंजन ने खेतीखाना नरसिंह डांडा और सुमन कोहली ने तेरी याद सते मैके बौहोते, सौरभ कुमार ने मेरी सरुली, अजय कलखुडिय़ा ने सुन ले दगडिय़ा, पंकज ने दूर बड़ी दूर बरफिला डांडा आदि के गायन पर दशकों का मन मोह लिया। संस्थापक जनार्दन उप्रेती ने बताया कि उत्तराखंड के महान गायक स्व. पप्पू कार्की की स्मृति में निशुल्क प्रतियोगिता है। इसमें से तीन विजेता ग्रांड फिनाले के लिए चुने जाएंगे। निर्णायक प्रकाश राय, गायक प्रहलाद सिंह माहरा, प्रदीप कुमार, भैरव राय रहे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता और सुरेश राजन ने सहयोग किया।