December 23, 2024

एसओजी व थाना द्वाराहाट पुलिस के संयुक्त प्रयासों से 56 पेटी देशी शराब के साथ 01 युवक गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख  ) श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लोकसभा चुनाव-2019 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पादित कराने एवं चुनाव में मादक पदार्थों का प्रयोग कर मतदाताओं को प्रभावित कर गड़बड़ी करने वालो पर एसओजी अल्मोड़ा/थाना द्वाराहाट के संयुक्त प्रयासों से शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने पर दिनांक- 05.04.2019 को 56 पेटी देशी मसालेदार शराब कीमत 194880 रू0 की बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक-05.04.2019 को उ0नि0 ज्योती कोरंगा , का0 जीवन चंद पाण्डे, कानि0 दिनेश जोशी थाना द्वाराहाट का0 मनमोहन सिंह, का0 भूपेन्द्र कुमार पाल एसओजी अल्मोडा द्वारा प्रताप सिंह बोरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी ग्राम व पोस्ट नौला कोट थाना द्वाराहाट के घर से 56 पेटी देशी मसालेदार शराब कीमत 194880 रूपये बरामद कर थाना थाना द्वाराहाट में मु0अ0स0.12/19 धारा. 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।