केदारनाथ हाईवे पर रामपुर में टूटी पहाड़ी, यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें
रुद्रप्रयाग, ( आखरीआंख ) केदारनाथ हाईवे पर रामपुर के निकट रविवार दोपहर को पहाड़ी टूटने के कारण भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिस कारण हाईवे पर घंटों तक आवाजाही ठप रही। इस बीच केदारघाटी की जनता को धूप में घंटों तक हाईवे पर जाम में फंसा रहना पड़ा।
दरअसल, इन दिनों हाईवे पर आॅल वेदर रोड़ के तहत तेज गति से कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण के दौरान जगह-जगह पहाड़ी टूटने के कारण हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा गिर रहा है। जिस कारण राहगीरों की दिक्कतें बढ़ रही हैं। रविवार को रामपुर के निकट हाईवे पर पहाड़ी टूटने के कारण भारी मात्रा में मलबा गिर गया। जिस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और राहगीर हाईवे के दोनों छोरों पर घंटों तक फंसे रहे। हालांकि मलबा गिरते ही हाईवे से मलबा हटाने का कार्य शुरू हो गया था। वहीं दूसरी ओर एक महीने बाद केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने वाली है, लेकिन हाईवे की स्थिति नहीं सुधर पाई है। खासकर चन्द्रापुरी से आगे हाईवे बदलाल बना हुआ है। हाईवे जगह-जगह उबड-खाबड़ में तब्दील हो रखा है। हाईवे पर सिर्फ धूल ही धूल है। हालांकि पानी का छिड़काव जारी है, लेकिन पानी का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। यदि एक माह के भीतर हाईवे की स्थिति में सुधार नहीं लाया जाता है तो यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कई स्थानों पर तो हाईवे पर लंबा जाम भी लग रहा है। हाईवे पर बने डेंजर जोनों का ट्रीटमेंट भी नहीं हो पाया है। बारिश में फाटा डोलिया देवी, बांसबाडा, चन्द्रापुरी आदि डेंजर जोन सक्रिय हो रहे हैं। इन डेंजर जोनों से पत्थर के साथ मलबा भी गिर रहा है। जिस कारण राहगीर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।