September 20, 2024

साहसिक खेलों के लिए जानी जायेगी देवभूमिः मंगेश 

रुद्रप्रयाग, ( आखरीआंख ) उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा को सुरक्षित व पर्यटन को बढ़ावा देने के संदेश को लेकर द अल्टीमेट हिमालयन टेरेन बाईकिंग चैलेंज रैली को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रविवार शाम को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से प्रतिभागियों के लिए लोकल थीम पर आधारित पाण्डव नृत्य का आयोजन किया गया, जिसे प्रतिभागियों ने देर रात तक आनंद लिया।
सोमवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने हिमालयन एमटीबी चैलेंज साइकिल रैली को रूद्रा काॅम्पलैक्स से हरी झण्डी दिखाकर अपने आगामी गंतव्य को रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश की पहचान तीर्थाटन व पर्यटन से जानी जाती है। अब देश-विदेश के लोग साहसिक खेलों के लिए देवभूमि को जानेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से राज्य को साहसिक खेलों की ओर बढ़ावा मिलेगा। साइकिल रैली तिलवाड़ा, मयाली, चिरबटिया एवं घनसाली होते हुए जनपद टिहरी पहुुंचेगी। एनसीसी एवं स्कूल के छात्र व छात्राओं ने रैली को हर्षघोष के साथ विदा किया। साइकिल रैली प्रतिभागियों के साथ जगह-जगह स्थानीय युवाओं एवं लोगों में सैल्फी लेने के लिए होड़ मची रही। इस अवसर पर साइकिल फेडरेशन सचिव वीएन सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम, पर्यटन मुख्यालय देहरादून के जनसंपर्क अधिकारी केके जोशी, युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला, स्काउट गाइड प्रभारी, कुमाऊं मण्डल विकास निगम के गिरधर मनराल, प्रबन्धक गढ़वाल मण्डल विकास निगम रुद्रप्रयाग एवं जिला साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल आदि मौजूद थे।