September 21, 2024

प्रदेश में लंबित पड़े है 12 हजार से अधिक दाखिल खारिज के आवेदन

देहरादून,   ( आखरीआंख )  लेखपालों के कार्य बहिष्कार से प्रदेशभर में 12 हजार से अधिक दाखिल खारिज के आवेदन लंबित पड़े हैं। अकेले देहरादून में ही 3400 से अधिक दाखिल खारिज (म्यूटेशन) नहीं हो पाए हैं। इसके बिना मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में लोगों के भवनों के नक्शे भी पास नहीं हो पा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एमडीडीए में नक्शे दाखिल करने की व्यवस्था ऑनलाइन चल रही है और इसके लिए दाखिल खारिज जरूरी है। इसके बिना नक्शा स्वीकार ही नहीं किया जा रहा। ऐसे में लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है और इसके बाद भी उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा। इस मामले में उत्तराखंड इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस राणा का कहना है कि एमडीडीए चाहे तो लोगों को राहत देने के लिए बीच का रास्ता निकाल सकता है। जो भी विक्रेता है, उसके दाखिल खारिज के साथ आवेदक शपथ पत्र दे सकता है। जरूरत पड़े तो इससे पूर्व के दाखिल खारिज की सूची भी संलग्न कराई जा सकती है। ऐसा करने से नक्शा पास कराने वाले लोगों को राहत मिल सकेगी।