श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ खुले तुंगनाथ धाम के कपाट

रुद्रप्रयाग, ( आखरीआंख ) बह्म बेला पर विद्वान आचार्यांे द्वारा चोपता में भूतनाथ मन्दिर में भगवान तंुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली व साथ चल रहे अनेक देवी देवताओं के ?निशाणों की विशेष पूजा अर्चना कर आरती उतारी तथा भगवान तंुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए अपने धाम को रवाना हुई। चोपता के व्यापारियों व देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने भगवान तंुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर मनौतिया मांगी। ठीक नौ बजे भगवान तंुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम के लिए रवाना हुई। भगवान तंुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली सुरम्य मखमली बुग्यालो में नृत्य करते हुए तथा यात्रा पडावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए ठीक 12 बजे धाम पहुंची। भगवान तंुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुँचने पर तंुगनाथ पुरी जय भोले के उदघोषों से गंुजायमान हो उठी। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने मुख्य मन्दिर की तीन परिक्रमा करने के बाद भगवान तुंगनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये हंै। कपाट खुलते ही भगवान तुंगनाथ के स्वयभू लिंग से चन्दन, भ्ंाृगराज, पुष्प श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरित किये गये तथा मठापति राम प्रसाद मैठाणी द्वारा भगवान तंुगनाथ का दान करने के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तुगनाथ धाम पहुँच कर पुण्य अर्जित किया। इस मौके पर हरिद्वार सांसद डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित, कमल रावत, महेन्द्र रावत, नरेन्द्र सिंह नेगी, राजेश कंुवर, ममता कुंवर, कैलाश मैठाणी, ऋर्षि सेमवाल, आशीष मैठाणी, मोहन प्रसाद मैठाणी, अनिल पुरोहित, लक्ष्मण सिंह चैहान, रवीन्द्र मैठाणी, प्रियांशु मैठाणी, पंकज रावत, कर्मवीर बर्तवाल, जय सिंह चैहान, उषा भट्ट, कविता भट्ट, प्रदीप बजवाल, बिक्रम सिंह रावत, लम्बोदर प्रसाद मैठाणी, चन्द्र बल्लभ मैठाणी, भरत मैठाणी, प्रकाश मैठाणी, सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, सतीश मैठाणी, रिवाधर मैठाणी, गंगोत्री राणा, शंकर सिंह नेगी सहित देश-विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।