September 20, 2024

लाटू धाम के कपाट खुलेंगे 18 मई को

चमोली  ( आखरीआंख ) थराली तहसील के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुया एवंम धारकोट लगा सुया पौराणिक प्रसिद्ध जय श्री सिद्ध पीठ लाटू देवता मंदिर( देववन देवभूमि) सुया के गर्भ ग्रह के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ के लिए वैशाख की बुद्ध पूर्णिमा की पावन बेला पर 18 मई 2019 जेठ मास 4 प्रृविष्ष्टे शनिवार के शुभ मुहूर्त पर दर्शन के लिए 11:30 बजे लाटू धाम के कपाट खोलना सुनिश्चित हुआ है इस दिन दोनों गांव के ग्रामीणों के अलावा पिंडर घाटी के नंदा एवं लाटू देवता के भक्त वर्षों से यहां पर पूजा अर्चना मनौतीयां मांगते आये हैं जिन भी श्रद्धालुओं की मनौतीयां पूरी होती है वे यहां पर विधिवत से पूजा अर्चना करते हैं वैशाख की बुद्ध पूर्णिमा की शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 दिन के लिए सुया के (देवन देवभूमि )में स्थित पौराणिक जय श्री सिद्ध पीठ लाटू देवता धाम मंदिर के कपाट खोले जाते हैं इस वर्ष भी 18 मई को बैशाख बुद्ध पूर्णिमा को कपाट खोलने के लिए ग्रामीणों द्बारा तैयारी शुरू कर दी है जिसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री खिलाप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर मंदिर के मुख्य पुजारी पुष्कर सिंह रावत एवं पंडित रमेश चंद कुनियाल ने मुहूर्त निकालते हुए बताया कि नंदा के मुहभोले भाई लाटू के भक्त सिद्ध पीठ में पूजा अर्जना कर आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए कुछ ही घंटों के लिए खोले जाएंगे इस दौरान यहां पर ग्रामीणों द्वारा भगवत भक्तों के लिए प्रसाद व भंडारे का भी आयोजन किया जाता रहा है बैठक में मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष श्री जगत सिंह बिष्ट ने मंदिर कमेटी आय और व्यय पर चर्चा करते हुए पिछले वर्षों की तुलना कमेटी को श्रद्धालुओं द्वारा अपेक्षा से अधिक मंदिर में चढ़ावा व दान हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं को लाटू देवता के दर्शन कर आगमन हुआ है इस मौके पर गांव के प्रधान श्री हीराराम सरपंच यशोदा बिष्ट महिला मंगल दल अध्यक्ष कमला देवी युवक मंगल दल अध्यक्ष भुवन सिंह उपप्रधान बलवंत सिंह ,इंद्र सिंह कैप्टन मेहरवान सिंह सु०वीर सिंह पूर्व प्रधान श्री खड़क सिंह योगम्बर सिह (पधान) महीपत सिंह लक्ष्मण सिंह सोवन सिंह दयाल राम हीरा सिंह गवर सिह कचंन सिह प्रताप सिह गोपाल सिह आदि ने विचार व्यक्त कर बैठक में बताया गया कि आने वाले वर्षों में लाटू देवता सिद्ध पीठ के कपाट खोलने के लिए राज्य सरकार सेे भी सहयोग मांगा जाएगा इसके अलावा सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पौराणिक मंदिर को पर्यटन विभाग अपनी देखरेख में लाकर इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करेगी इसके लिए ग्रामीणों के द्वारा प्रयास किया जाएगा इस संबंध में बलवंत सिंह बिष्ट (समाजसेवी )ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय को भी इसका प्रस्ताव भेजा गया है तथा पौराणिक प्रसिद्ध जय श्री सिद्ध पीठ लाटू देवता धाम ( देवन देवभूमि)का जीर्णोद्धार के लिए कई बार पर्यटन विभाग अधिकारियों से भी निजी मुलाकात से वार्ता हुई है