आपातकालीन सेवा कर्मचारियों का 28 को सचिवालय कूच
देहरादून ( आखरीआंख ) नई कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर एंबुलेंस 108 और खुशियों की सवारी (केकेएस) के कर्मचारी परेड ग्राउंड में बेमियादी हडताल पर है। अपनी मांगों को लेकर 108 कर्मचारियों ने सोमवार को भी धरना जारी रखा। कर्मचारियों ने कहा कि उनके सामने परिवार को चलाने के लिए रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है और इसी के तहत वह मंगलवार 28 मई को सचिवालय कूच करेंगे। कांग्रेस समेत कई संगठनों ने इन कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्र हैं। उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कर्मचारियों का कहना है कि वे काफी समय से 108 सेवा में रोजगार के साथ ही इमरजेंसी सेवा दे रह थे। किन्तु अब उनकी नौकरी पर तलवार लटक गई है और राज्य सरकार ने उनकी पीड़ा को देखते हुए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। सरकार ने 108 सेवा को संचालित करने के लिए जीवीके की बजाय कैम्पा संस्था को इसके संचालन का जिम्मा दिया है। जिसके चलते 108 में लगे कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। कर्मचारियों ने कोर्ट से पुराने वेतन के साथ कम्पनी में रखे जाने और आयु में छूट की मांग की है। इस दौरान महेश जोशी, नीरज शर्मा, रमेश डंगवाल, अनिल रावत, शशिपाल कठैत, राजमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
/