September 20, 2024

डीएलएड टीईटी सीटीईटी प्रथम उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों ने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया

देहरादून,  ( आखरीआंख )  प्रदेश में दो सौ डीएलएड, टीईटी, सीटीईटी प्रथम उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों ने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया और कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। यहां बडी संख्या में शिक्षा मित्र परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल पर इकट्ठा हुए और अपनी मांगों के समाधान के लिए सरकार को जगाने को शिक्षा मित्रों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक प्राथमिक के पदों पर नियमितीकरण नहीं होता है तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। शिक्षा मित्रों ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को जारी रखा जायेगा। उन्हांने कहा कि लगातार संघर्ष करने के बाद शिक्षा मित्रों को एक साल बीतने के बाद भी सहायक अध्यापक बेसिक के पदों पर नियुक्ति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उनके हितों के लिए किसी भी प्रकार की कोई नीति तैयार नहीं की जा रही है। वहीं जहां शिक्षा मित्रों को नियुक्ति प्रदान कर दी गई है उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक शिक्षा मित्र उपस्थित थे।
/