October 23, 2024

रुद्रपुर में गरुड़ के फौजी के एटीएम से 45 हजार निकाले

 

 

रुद्रपुर। ड्यूटी पर लखनऊ जा रहे एक फौजी का बैग चुराकर एटीएम के माध्यम से चोरों ने उसके बैंक अकांउट से 45 हजार रुपये निकाल लिये। फौजी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सुंदर सिंह भंडारी पुत्र नारायण सिंह निवासी गरुड़ (बागेश्वर) की लखनऊ कैंट में तैनाती है। वह पिछले दिनों छुट्टी पर अपने घर आये हुए थे। मंगलवार को वे वापस अपने ड्यूटी पर जा रहे थे। रात के समय वे किछा बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नींद आने लगी। उन्होंने अपना कपड़ों से भरा बैग सिर के नीचे रख लिया। इस बीच मौके का फायदा उठाते हुये चोर उसके बैग को चुरा कर ले गये। आंख खुलने पर जब उन्होंने बैग गायब देखा तो उनके होश उड़ गये। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आप बीती सुनाई। बताया बैग में उसका परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक एटीएम और डायरी सहित कपड़े रखे थे। पुलिस ने गुरुवार को फौजी सुंदर सिंह का बैग वार्ड 14 में बह रहे नाले से बरामद कर लिया। बैग से उनका एचडीएफसी बैंक का एटीएम गायब था। सुंदर ने बताया बैग रखी डायरी में एटीएम का पासवर्ड लिखा होने के कारण चोरों ने उसके अंकाउट से 45 हजार रुपये निकाल लिये। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।