बागेश्वर पुलिस द्वारा 420 के अभियुक्त को हल्द्वानी से किया गिरफ्तार
बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व वारण्टों की शत प्रतिशत तामीली कराये जाने के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में व श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में FIR No- 141/19 धारा 420/467/468/471/ 120B IPC में वांछित अभियुक्त व फौ0संख्या- 168/19 धारा- 138 N. I. Act में गैरजमानती वारण्टी *उच्छप सिंह तड़ागी पुत्र श्री गुमान सिंह तड़ागी निवासी- ग्राम- कठायतबाड़ा, नियर कंट्रीवाइड स्कूल, थाना व जिला- बागेश्वर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई व टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अभियुक्त के सम्बंध में सर्विलांश टीम द्वारा दी गयी लीड के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त को दिनांक 18.02.2020 को दमुवाढूंगा, पनचक्की तिराहे के पास, हल्द्वानी, जिला नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज दिनाँक 19.02.2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।