December 23, 2024

आर्मी एडवेंचर चेलेंज कप का समापन

रायवाला ( आखरीआंख समाचार )मध्य कमान मुख्यालय लखनऊ तथा आर्मी एडवेंचर नोडल सेन्टर के तत्वाधान में 12 से 17 नवंबर 2018 तक उत्तराखण्ड स्थित रायवाला में आयोजित आर्मी एडवेंचर चैलेंज कप-2018 संपन्न हो गया ।

इस साहसिक अभियान के आयोजन का उद्देष्य सेना एवं अर्द्ध सैनिक बलों के जवानां को साहसिक अभियानों के प्रति प्रेरित करना था। आर्मी एडवेंचर चैलेंज कप-2018 में सेना की छः कमानों सहित नौसेना, वायु सेना, इंडियन कोस्ट गार्ड, बीएसएफ एवं आईटीबीपी की कुल 11 टीमों ने भाग लिया ।

यह एडवेंचर चैलेंज कप तीन प्रतिगिताओं में आयोजित किया गया जिसमें 42 कि0मी0 की दूरी – माउन्टेन सायकलिंग, दुर्गम पहाडि़यों से गुजरते हुए दौड़ तथा रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक अभियानों में पूरी की गई।

इस प्रतियोगिता के समापन पर रायवाला सैन्य स्टेषन में एक पुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जहॉं 6 पर्वतीय ब्रिगेड के जनरल ऑफीसर कमांडिंग मेजर जनरल एम.के. कटियार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस प्रतियोगिता में दक्षिणी कमान को सर्वोपरि चैम्पियनषिप की ट्ाफी भेंट की गई जबकि पष्चिमी कमान को उपविजेता घोशित किया गया ।