देश में हर नागरिकों का नि:शुल्क हो टीकाकरण ,राहुल ने केंद्र सरकार से की मांग
नईदिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को हर नागरिक का मुफ्त में टीकाकरण कराए जाने की मांग रखी है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग अलगे माह एक मई से अपना टीकाकरण करा सकेंगे। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हर नागरिक का मुफ्त में टीकाकरण कराए जाने की मांग रखी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, भारत को मुफ्त में वैक्सीन मिलनी चाहिए। सभी नागरिकों का टीकाकरण मुफ्त में कराया जाना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि इन्हें इस बार यह मिले। हैशटैगवैक्सीन।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को हर नागरिक का मुफ्त में टीकाकरण कराए जाने की मांग रखी है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग 1 मई से अपना टीकाकरण करा सकेंगे। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हर नागरिक का मुफ्त में टीकाकरण कराए जाने की मांग रखी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, भारत को मुफ्त में वैक्सीन मिलनी चाहिए। सभी नागरिकों का टीकाकरण मुफ्त में कराया जाना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि इन्हें इस बार यह मिले। हैशटैगवैक्सीन।
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ तीसरे चरण के टीकाकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होने वाली है। इसके लिए पहले ही दिन 1.55 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा।
कोविड डैशबोर्ड के अनुसार गुरुवार को टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए 23 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। गुरुवार को सुबह लगभग 10.30 बजे तक 23,82,756 लोगों ने टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण कराया।