November 22, 2024

भारत से मिली हार को पचा नहीं पा रहे कीवी तेज बॉलर मिचेल मैकलेनाघन

नई दिल्ली र । भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच से पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। इस सीरीज में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने जहां जयपुर में खेले गए पहले मैच को पांच विकेट, वहीं[series-matches series_id=”2831″] पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में खेले गए दूसरे मैच को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से अपने नाम किया था। भारत के खिलाफ मिली ऐसी हार न्यूजीलैंड की टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेनाघन पचा नहीं पा रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के तुरंत बाद सीरीज रखने के लिए भारतीय टीम की आलोचना की है। दोनों टीमों के बीच इस टी-20 सीरीज को बेमतलब की बताते हुए मैकलेनाघन ने कहा कि हमारी टीम को ऐसी टीम के साथ खेलना पड़ रहा है, जो अपनी घरेलू परिस्थितियों में 10 दिन के आराम के बाद खेल रही है। मैकलेनाघन ने ट्विटर पर एबी डिविलियर्स के संन्यास पर कमेंट किया, जिसके बाद एक क्रिकेट फैन ने उन्हें न्यूजीलैंड को भारत से टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में मिली हार की याद दिला दी। इस पर मैकलेनाघन ने जवाब दिया, क्या वे हार गए? वे टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 14 नवंबर को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड को मिली हार का जिक्र कर रहे थे। बता दें कि मैकलेनाघन ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच 2018 में खेला था। पैंतीस साल के मैकलेनाघन ने 2012 में डेब्यू करने के बाद 48 वनडे और 29 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज 17 नवंबर से शुरू हुई थी। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच आज कोलकाता में खेला जाएगा।
00

वीएस न्यूजीलैंड : अपने फेवरेट मैदान पर 2 धांसू रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं रोहित!
नई दिल्ली , । टी-20 कप्तान के रूप में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की धमाकेदार शुरुआत हुई है, जहां टीम ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत ली है। जयपुर और रांची में जीतने के बाद रोहित की सेना अब कोलकाता पहुंच चुकी है और क्लीन स्वीप करने के लिए ईडन गार्डन्स से बेहतर जगह नहीं हो सकती। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रोहित को यह मैदान काफी रास आता है और उन्होंने वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी (264 रन) इसी मैदान पर खेली है। आज के मैच में भी उनके पास दो बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने का मौका है। रोहित ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 147 छक्के जड़े हैं और ऐसे में आज उनके बल्ले से तीन छक्के निकलते हैं तो उनके नाम 150 छक्के जडऩे का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। रोहित ने रांची में खेले गए पिछले मैच में पांच छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। रोहित अगर ऐसा करने में सफल रहते हैं तो वे टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के जडऩे वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। उनके अलावा अब तक न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ही यह कारनामा कर सके हैं। अब बात करें दूसरे रिकॉर्ड की तो आज रोहित के पास बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है। उन्होंने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 6 मैचों में 252 रन बनाए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के इयोन मोर्गन के रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए 36 रनों की जरूरत है। मोर्गन ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 टी-20 मैचों में 287 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 8 मैच में कप्तानी करते हुए 218 रन बनाए हैं।
रोहित ने हाल ही तोड़ा शाहिद अफरीदी के छक्कों का रिकॉर्ड
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के छक्कों का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। उन्होंने अफरीदी को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। रोहित ने जहां 404वीं पारी में यह कारनामा किया, जबकि अफरीदी ने 487 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। इंटरनेशनल क्रिकेट में 450+ छक्के लगाने के मामले में रोहित इकलौते भारतीय हैं।
0)इंडिया वीएस न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में आज दिखेंगे कई बदलाव
नई दिल्ली , । भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है और अब टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं। कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब उन खिलाडिय़ों को मौका देना चाहेंगे, जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। पूरी तरह से टी-20 कप्तान बनने के बाद रोहित की यह पहली सीरीज है, जिसमें पहले दोनों मैचों में उन्होंने टॉस जीते हैं। इससे उन्हें हालात का फायदा उठाने में मदद मिली है और गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। रोहित ने ईडन गार्डन्स पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रनों का स्कोर बनाया था और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज 3-0 से जीतना उनके लिए सोने पे सुहागा होगा। कोच राहुल द्रविड़ को इस तरह की शानदार जीत के बाद नई भूमिका में ढलने में मदद मिलेगी। इसके एक सप्ताह के भीतर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। रोहित और द्रविड़ अब रिजर्व खिलाडिय़ों को मौका देकर परखना चाहेंगे। छठे गेंदबाज को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे। आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले गायकवाड़ पहले तीन स्थानों में से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके लिए कप्तान रोहित या उप-कप्तान केएल राहुल को बाहर बैठना होगा। राहुल को बाहर करना सटीक होगा क्योंकि चार दिन बाद उन्हें टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी तरह दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है। अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह चहल खेल सकते हैं, जबकि किशन को विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह मौका दिया जा सकता है।
तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।

You may have missed