September 21, 2024

बागेश्वर जनसुनवाई में पहुँचे 22 फरियादी

 

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जनसुनवार्इ में आने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही।  जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी तथा एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के कड़े निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयोजित जनसुनवार्इ में 22 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुॅंचे, जिसमें शिकायतें विद्युत, सड़के, शिक्षा आदि से सम्बन्धित थी। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों में कर्इ शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया अन्य शिकायतों को उन्होंने अनुश्रवण कर सम्बन्धित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवार्इ में ग्राम प्रधान झॉकरा गिरीश चन्द्र जोशी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि ढप्टी-झॉकरा मोटर मार्ग स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के तहत स्वीकृत है, जिसमें लोनिवि विभाग कपकोट के द्वारा सड़क को 08 वर्ष पूर्ण ढप्टी से झॉकरा तक किमी 04 तक सड़क काट दी परन्तु सड़क को किमी 03 से आगे की सड़क ठीक नहीं की गयी है। जिस कारण ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है और न ही ग्रामीणों को कटी हुर्इ भूमि का मुआवजा मिल पाया है। झॉकरा से तल्ला भन्तोला डेढ़ किमी मोटर मार्ग को भी बनाने की मॉग की। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम झॉकरा में चाय बगान का कार्य विगत वर्षों से चल रहा है चाय बगान में काम कर रहे श्रमिकों को छ: माह से उन्हें भुगतान नहीं मिल पाया है। इस संबंध में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अधि0अभि0लोनिवि कपकोट को फटकार लगाते हुए कहा कि ढप्टी झॉकरा मोटर मार्ग को तत्काल जेसीबी मशीन लगाकर किमी 04 तक सड़क को दूरस्त करते हुए यातायात हेतु सड़क को सुचारू करने के निर्देश दिये तथा ग्रामीणों की कटी हुर्इ भूमि का मुआवजा भी तत्काल प्रभाव से वितरण करने के निर्देश दिये तथा तल्ला भंतोला मोटर मार्ग के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। चाय बगान में कार्य कर रहे श्रमिकों का भुगतान करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को भुगतान यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान भकुनखोला दयाल गिरी गोस्वामी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि ग्राम में बनार्इ गयी निकास नाली को गॉव के ही किसी अन्य ग्रामीण के द्वारा तोड़ दी गयी है उन्होंने उचित कार्यवाही करने के मॉग की, जिसमें जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गरूड़ को जॉच करने के निर्देश दिये। गोकुल सिंह पंचपाल कनिष्ठ उप प्रमुख कपकोट ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि रा0र्इ0का0सनगाड़ में अध्यापकों के कर्इ पद खाली चल रहे है उन्होंने अध्यापकों की तैनाती करने की मॉग की, जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों की नियुक्ति करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नारायण सिंह परिहार ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि वे शिक्षा विभाग से सहायक अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके है उन्होंने कहा कि कुछ धनराशि अभी भी मुझे मिलनी अवशेष रह गयी है, धनराशि दिलाने की मॉग की, जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्राथमिकता के साथ समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। सदस्य क्षेत्र पंचायत चामी हेमा देवी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि सीमीनरगोल, सातरतवे मोटर मार्ग किमी 09 से 13 तक मोटर मार्ग जगह-जगह खराब हुर्इ है उन्होंने मोटर मार्ग को ठीक करने के मॉग की इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधि0अभि0लोनिवि को तत्काल सड़क को ठीक करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान काण्डे एवं ग्राम ठेलापाटन, मालता, ढुंगापाटली के ग्रामीणों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि दफौट क्षेत्र में मुस्योली धपोली से ठेलापाटन में सरयू नदी में मिलने वाली कौशल्या नदी बहती है मुस्योली से ढुंगापाटली तक खड़िया खनन का कार्य किया जाता है जिसका मलबा उक्त नदी में डालने से नदी में खडिया पाउडर बहकर आ रहा है जिस कारण सब्जी उत्पादन एवं खेती की पैदावार को नुकशान हो रहा है तथा पीने का पानी भी दूषित हो रहा है, उन्होंने जॉच की मॉग की, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने खान अधिकारी खनन व उप जिलाधिकारी बागेश्वर को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जॉच करने के निर्देश दिये। अर्जुन सिंह माजिला प्रधान सेवक कालिका मंदिर काण्डा ने बताया कि कल्याण सुन्दर शिव गुफा जोगाबाड़ी काण्डा को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए बताया कि गुफा तक वन विभाग द्वारा कच्चा मार्ग बना दिया गया है परन्तु 250 मीटर और कच्चा मार्ग बनना रह गया है, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को उक्त गुफा के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए की गयी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान थकलाड़ एवं ग्राम प्रधान फटगली ने संयुक्त रूप से शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि ग्राम पंचायत थकलाड़ एवं ग्राम पंचायत फटगली के गोमती नदी के गोमती नदी के गोलू घाट स्थान पर नव निर्मित झूला पुल पूर्ण हो चुका है पुल के निर्माण में 08 काश्तकारों की कटी हुर्इ जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है, संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को काश्स्तकारों को मुआवजा तैयार कर वितरण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो भी शिकायतें जन सुनवार्इ में प्राप्त हो रही है उन शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें। प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण में कोर्इ भी लापरवाही न बरती जाय। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। इस लिए सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ शिकायतों का निस्तारण करते हुए विकास कार्यों को धरातल पे लाने का प्रयास करें। जनसुनवार्इ में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0जे.सी.मण्डल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डे,  बाल विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, लीड बैंक अधिकारी रूद्र सिंह रावत सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।