पीआरडी जवानों का कलक्ट्रेट में धरना
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) ड्यूटी नहीं मिलने से नाराज पीआरडी जवानों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने सालभर में सिर्फ तीन माह ड्यूटी मिलने पर आक्रोश जताया और कहा कि जवानों को रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने नियमित ड्यूटी नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
पीआरडी जवानों ने कहा कि जिले में वर्तमान 349 प्रशिक्षित पीआरडी जवान हैं। जिन्हें जिला योजना के बजट से साल में केवल तीन महीने का ही रोजगार मिल पाता है। इससे उन्हें परिवार के भरण-पोषण में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने पीआरडी जवानों को साल भर रोजगार देने की मांग की। जिससे जवान अपना घर परिवार आसानी से चला सके। इस मौके पर पुष्पा देवी, कैलाश राम, मनीष राम, लक्ष्मण कुमार, नरेश कुमार, राजेंद्र भोटिया, विपिन बिष्ट, मनोज कुमार, गणेश राम, नरेश आर्या, हरीश राम, कुंदन राम, विशन, पंकज, शिव सिह, मनोज राम, लक्ष्मण, कैलाश, जीवन, बहादुर राम, बसंत, मनोज कुमार, सुनील कुमार, बाली राम, कविता आर्या, कंचन वर्मा, पिकी, नीमा वर्मा, मुन्नी, पुष्पा, तनूजा, नीमा आदि मौजूद थे