वेतन के लिए श्रमिकों ने दिया धरना
रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी से निष्कासित किए स्थायी श्रमिकों ने अप्रैल माह के वेतन की मांग को लेकर श्रम भवन में धरना दिया। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। मवार को ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) के प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा 39 दिनों से कंपनी के 41 स्थायी श्रमिक गैरकानूनी तरीके से बाहर कर दिए गए है। वहीं, 20 दिनों से श्रमिकों को अर्जित वेतन भी नहीं मिला है। इसमें श्रम विभाग के अधिकारी श्रमिकों का वेतन दिलाने के छोटे से मसले पर भी हाथ खड़ा कर हे हैं। वहीं, इंट्रार्क मजदूर संगठन के दलजीत सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगया कि जिला प्रशासन श्रमिकों के साथ अन्याय कर रहा है। हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी उस आदेश को लागू कराने वाला जिला प्रशासन आदेश को लागू नहीं करवा पा रहा है। यहां सुब्रत विश्वास, संजू बाला, करन सिंह, जीवन राम, जयशंकर, गौरी शंकर, केशव प्रसाद, धर्मेंद्र पटेल, चरन सिंह, रंजन कुमार, ललित सिंह रावत, जगदंबिका प्रसाद, उदय पाल सिंह रहे।