गरुड़ में दो-दो योजनाओं के बाद भी लोग प्यासे
बागेश्वर। दो-दो पेयजल योजनाओं के बाद भी कस्बे के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। गरुड़, टीट बाजार, स्याल्देटीट, भकुनखोला के लोग पानी के लिए बेहाल हैं। गरुड़ बृहद और देवनाई गरुड़ दो पेयजल योजना होने के बाद भी पानी का संकट बना हुआ है। 400 से अधिक परिवार एक हैंडपंप के सहारे हैं। गरुड़ टीट बाजार, स्याल्देटीट, भकुनखोला के लोगों को 17करोड़ की लागत से बनी गरुड़ बृहद पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हर घर जल, हर घर नल के तहत लगे नल शोपीस बने हैं। स्थानीय मनोज जोशी ने बताया कि कुछ समय तक गरुड़ बृहद पेयजल योजना में पानी आया, लेकिन अब पानी आना बंद हो गया है। मनोज गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी, उमा शंकर भाकुनी, कैलाश सिंह ने कहा कि विभाग को सूचित करने के बाद भी पानी की समस्या दूर नहीं हो रही है। जल निगम की जेई अंजलि नेगी ने बताया की पानी नहीं आने की सूचना मिली है। जल्द ही पानी की समस्या दूर की जाएगी।