October 7, 2024

गड़ोली गांव के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी


पौड़ी । शहर से सटे गड़ोली गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि शहर से सटे होने के बाद भी गांव में कई समस्याएं बनी है लेकिन आज तक समस्याओं के हल को लेकर प्रशासन गंभीर नजर नहीं आया है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बनी है।
रविवार को आयोजित गड़ोली में बैठक में स्थानीय निवासी विनोद दनोशी, बीरा देवी आदि ने कहा कि मंडल मुख्यालय से 4 किमी की दूरी पर उनका गांव है। गांव में पिछले लंबे एनजीटी द्वारा निर्माण कार्यो पर रोक लगाई गई है। जिससे ग्रामीण परेशान है। इसके साथ ही गांव को जाने वाली सड़क का आज तक डामरीकरण नहीं हो पाया है।