June 26, 2024

बैजनाथ पुलिस ने दुकान में शराब पिलाने पर किया दुकानदार गिरफ्तार

     बागेश्वर गरुड़ ।  पुलिस अधीक्ष बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 
     उक्त क्रम में थाना बैजनाथ पुलिस ने थाना क्षेत्र में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त प्रेम सिंह पुत्र रणजीत सिंह, निवासी ग्राम छटिया, थाना बैजनाथ, जिला-बागेश्वर उम्र-42 वर्ष को स्वयं की दुकान छटिया में आने जाने वाले ग्राहकों को अवैध रूप से पैक के हिसाब से शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया।* अभियुक्त के कब्जे से 02 बोतल अंग्रेजी शराब XXX RUM व 1-1/2 (डेढ बोतल) देशी मसालेदार शराब अवैध रूप से बरादम की गई। जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बैजनाथ में मु0FIR No- 13/2024 धारा- 60 (1) /21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।  

पुलिस ने बताया कि चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

पुलिस टीम में हे0का0 नरेन्द्र प्रसाद ,का0 गणेश राम व आर0सी0 रमेश सिंह शामिल रहे ।